इस ब्‍लॉग की सामाग्री के संकलन में श्री राहुल सिंह जी का विशेष योगदान है। सामाग्री संकलन अभी आरंभिक अवस्‍था में है, वर्तमान में यहां प्रकाशित जीवन परिचय हम विभिन्‍न सूत्रों से साभार प्रस्‍तुत कर रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी उपलब्‍ध होती जावेगी हम इसे अपडेट करते रहेंगें। प्रकाशित सामाग्री के संबंध में किसी भी प्रकार के संशोधन, परिर्वतन, परिवर्धन एवं अतिरिक्‍त सूचना के लिए आप tiwari.sanjeeva एट द gmail.com में संपर्क कर सकते हैं। आपके सुझावों का स्‍वागत है।

हाजी हसन अली

हाजी हसन अली का जन्म 2 अक्टूबर 1913 में रायपुर में हुआ था । स्वनामधन्य पिता श्री डी.बी.खमीसा के सान्निध्य में, साहित्यिक वातावरण में आपका लालन-पालन हुआ । आपकी शिक्षा-दीक्षा उर्दू माध्यम से हुई । अदीबे कामिल समकक्ष बी.ए. तक आपने तालीम प्राप्त की । उर्दू अदब के बुजुर्गों की शागिर्दी में रहते हुए आप युवावस्था से ही उर्दू साहित्य की खिदमत करने लगे । आपने उर्दू भाषा को जन सामान्य में प्रचलित करने की दृष्टि से उर्दू कैसे सीखें हिन्दी से उर्दू सीखे तथा लिखना पढ़ना उर्दू सीख जैसी पुस्तकों की रचना की ।
अंजुमने पंजतनी के अध्यक्ष की हैसियत से आपने अखिल भारतीय मुशायरा तथा अखिल भारतीय उर्दू कांफ्रेन्स आयोजित किया। उर्दू शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए आपने 1972 में मदरसां स्कूलो की स्थापना की, साथ ही पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करने के लिए इनाम देने की परम्परा भी आरंभ की। समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रमों में भी आप लगातार शरीक होते रहे।
उर्दू की सेवा के लिए आपको अनेकों सम्मान से नवाजा गया है, जिनमें मुहाफिले उर्दू, आदाबे उर्दू, उर्दू रत्न, रुहे उर्दू, उर्दू की जान और शान आदि उल्लेखनीय हैं । जीवन पर्यन्त उर्दू की निःस्वार्थ सेवा करने और शायरों-कवियों की हौसला-अफजाई करने वाले हाजी साहब का विचार था कि उर्दू सिर्फ मुस्लिमों की जबान नहीं है, वरन् देशवासियों की भाषा है । आपकी शख्सियत में अदब नवाजी के साथ खुद्दारी की झलक थी ।
वतनपरस्ती के साथ कौम की खिदमत में आप हमेशा मसरुफ रहे । ताजिन्दगी उर्दू की बेहतरी के लिए फिक्रमंद, आपका इन्तकाल 72 साल की उम्र में 19 फरवरी 1985 को हो गया । छत्तीसगढ़ में उर्दू अदब को प्रोत्साहन देने, माकूल फिजा तैयार करने और गौरवशाली परंपरा को कायम रखने वाले हाजी साहब का अवदान नई पीढ़ी को रौशनी देता रहेगा । छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में उर्दू भाषा की सेवा के लिये हाजी हसन अली सम्मान स्थापित किया है ।

No comments:

कपिलनाथ कश्यप कला कवि मुकुंद कौशल केयूर भूषण कोदूराम दलित चन्दूलाल चन्द्राकर डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा डॉ. निरुपमा शर्मा डॉ. पालेश्वर शर्मा डॉ. विनयकुमार पाठक डॉ.परदेसी राम वर्मा डॉ.रमेश चंद्र महरोत्रा डॉ.विमल कुमार पाठक दाऊ रामचंद्र देशमुख दानेश्वर शर्मा नंदकिशोर तिवारी नारायणलाल परमार पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी पं. बंशीधर शर्मा पं. रविशंकर शुक्ल पं. सुन्दरलाल शर्मा पं.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पुरुषोत्तम लाल कौशिक बद्रीविशाल परमानंद बिसंभर यादव बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल भगवती सेन मंदराजी महाराज प्रवीरचन्द्र भंजदेव मिनीमाता यति यतनलाल रघुवीर अग्रवाल पथिक राजनीति रामेश्वर वैष्णव लाला जगदलपुरी विद्याभूषण मिश्र विनोद कुमार शुक्‍ल वीरनारायण सिंह शकुन्तला तरार श्यामलाल चतुर्वेदी साहित्‍य स्व. प्यारेलाल गुप्त हरि ठाकुर हाजी हसन अली हेमनाथ यदु