इस ब्‍लॉग की सामाग्री के संकलन में श्री राहुल सिंह जी का विशेष योगदान है। सामाग्री संकलन अभी आरंभिक अवस्‍था में है, वर्तमान में यहां प्रकाशित जीवन परिचय हम विभिन्‍न सूत्रों से साभार प्रस्‍तुत कर रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी उपलब्‍ध होती जावेगी हम इसे अपडेट करते रहेंगें। प्रकाशित सामाग्री के संबंध में किसी भी प्रकार के संशोधन, परिर्वतन, परिवर्धन एवं अतिरिक्‍त सूचना के लिए आप tiwari.sanjeeva एट द gmail.com में संपर्क कर सकते हैं। आपके सुझावों का स्‍वागत है।

पुरुषोत्तम लाल कौशिक

पुरुषोत्तम लाल कौशिक जी का जन्म 24 सितंबर 1930 को महासमुंद में एक प्रतिष्ठित कुर्मी परिवार में हुआ था। आपका विवाह श्रीमती अमृत कौशिक से 1945 में हुआ। सन् 1947 में आपने रायपुर सलेम हाईस्कूल से मेट्रिक की परीक्षा पास की तथा 1951 में सागर विश्वविद्यालय से बी.ए. की उपाधि प्राप्त की, 1954 में नागपुर विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. करने के पश्‍चात आपने वकालत प्रारंभ कर दी।

सन् 1972 से 1977 तक समाजवादी पार्टी से महासमुंद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।

1977 में 6वीं लोकसभा के लिए रायपुर से जनता पार्टी के सांसद चुनकर, मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं नागर विमानन तथा जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद को सुशोभित किया।

1984-85 में 9वीं लोकसभा के लिए दुर्ग से जनता दल के सांसद रहे।

1984 अध्यक्ष, रेलवे कान्वेंशन कमेटी
1984-85 अध्यक्ष, भारतीय रेलवे मेन्स यूनिय
29 जनवरी 1990 सदस्य, जनरल काउंसिल, आईसीसीआर
17 जुलाई 1990 अध्यक्ष, रेलवे कान्वेंशन कमेटी
24 जुलाई 1990 सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति
1990 समिति के सलाहकार, इस्पात और खान मंत्रालय

विदेश यात्रा: फ्रांस, जर्मनी, इटली, नेपाल, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, सोवियत संघ

खेल और क्लब: छात्र जीवन के दौरान खेल और खेल में भाग लिया, वॉलीबॉल में सागर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व;

सामाजिक क्रियाएँ: कृषि मजदूरों और आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए खेतीहर संघ का गठन, सहकारी आंदोलन में रुचि, पिछड़ेपन के खिलाफ एक जन अभियान शुरू किया।

रूचि : संगीत और नृत्य, खेल, बागवानी, पढ़ने में

स्थायी पता: रायपुर सहकारी आवास समिति, राजेन्द्र नगर, चौबे कॉलोनी, रायपुर

No comments:

कपिलनाथ कश्यप कला कवि मुकुंद कौशल केयूर भूषण कोदूराम दलित चन्दूलाल चन्द्राकर डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा डॉ. निरुपमा शर्मा डॉ. पालेश्वर शर्मा डॉ. विनयकुमार पाठक डॉ.परदेसी राम वर्मा डॉ.रमेश चंद्र महरोत्रा डॉ.विमल कुमार पाठक दाऊ रामचंद्र देशमुख दानेश्वर शर्मा नंदकिशोर तिवारी नारायणलाल परमार पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी पं. बंशीधर शर्मा पं. रविशंकर शुक्ल पं. सुन्दरलाल शर्मा पं.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पुरुषोत्तम लाल कौशिक बद्रीविशाल परमानंद बिसंभर यादव बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल भगवती सेन मंदराजी महाराज प्रवीरचन्द्र भंजदेव मिनीमाता यति यतनलाल रघुवीर अग्रवाल पथिक राजनीति रामेश्वर वैष्णव लाला जगदलपुरी विद्याभूषण मिश्र विनोद कुमार शुक्‍ल वीरनारायण सिंह शकुन्तला तरार श्यामलाल चतुर्वेदी साहित्‍य स्व. प्यारेलाल गुप्त हरि ठाकुर हाजी हसन अली हेमनाथ यदु