इस ब्‍लॉग की सामाग्री के संकलन में श्री राहुल सिंह जी का विशेष योगदान है। सामाग्री संकलन अभी आरंभिक अवस्‍था में है, वर्तमान में यहां प्रकाशित जीवन परिचय हम विभिन्‍न सूत्रों से साभार प्रस्‍तुत कर रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी उपलब्‍ध होती जावेगी हम इसे अपडेट करते रहेंगें। प्रकाशित सामाग्री के संबंध में किसी भी प्रकार के संशोधन, परिर्वतन, परिवर्धन एवं अतिरिक्‍त सूचना के लिए आप tiwari.sanjeeva एट द gmail.com में संपर्क कर सकते हैं। आपके सुझावों का स्‍वागत है।

पं.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल

जन्म:- 10 फरवरी 1930

शिक्षा:- एम.ए.,एल.एल.बी.

जीवन यात्रा:- 1953 से वकालत आरंभ, कुशल वक्ता, विचारक,जीवन में गांधीवादी दर्शन का अनुकरण,भूदान आंदोलन में जिले के अनेक गांवों की पद यात्रा , भारकीय युवक समाज के संगठक, जिला हरिजन सेवक समाज के संगठक । 1985 में बिलासपुर सहकारी गृह निर्माण संस्था के सचिव एवं बाद में अध्यक्ष ।
1960से1964 तक सागर विश्व विद्यालय की व्यवस्थापिका परिषद् के सदस्य ।1967से1977 तक लगातार लोरमी विधानसभा क्षेत्र से म.प्र.विधानसभा में, इस बीच मुख्यमंत्री के संसदीय सचीव,म.प्र. राज्य परिवहन निगम जांच समिति के सदस्य ,स्कुल शिक्षा नीती विधेयक पर निर्मित प्रवर समिति के सभापति , म.प्र.राज्य सहकारी आवास संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष, राष्ट्रीय गृहनिर्माण फेडरेशन के निर्देशक ।1984 में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बने।1985 में कोटा विधानसभा से लगातार आज तक निर्वाचित ।1985 में म.प्र. विधानमभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित ।1993 से 1998तक विभिन्न मंत्रालयों यथा संसदीय कार्य,विधि विधायी,सामान्य प्रशासन,जल संसाधन आदि में केबिनेट मंत्री के रुप में उल्लेखनीय कार्य, छत्तीसगढ शासन में पहले विधि विधायी,संसदीय कार्य मंत्री और फिर छत्तीसगढ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित ।

साहित्य सृजन:-काव्य संग्रह "गमक"निबंध संग्रह "लीक से हटकर" ,संसदीय प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली पर मौलिक ग्रंथ "मेरी विचार यात्रा" आदि का लेखन ,"संस्कृति का प्रवाह" (कहानी संग्रह) एवं "गांव की गोद में" (आत्मकथा का प्रथम भाग) दोनों 9फरवरी 2002 को लोकार्पित ।

यात्राएं:-इंग्लैंड,रुस(मास्को सम्मेलन में प्रतिनिधित्व ) 1985,86एवं 87 में इंग्लैंड तथा मलेशिया में आयोजित राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग ,इमके अलावा जापान, अमेरिका ,फ्रांस नीदरलैंड,म्वीडन .प. जर्मनी , इटली , हांगकांग , होनोलूलू , दक्षीण कोरिया , फिलिपिंस, इंडोनेशीया तथा सिंगापुर आदि देशों में विभिन्न विषयों पर प्रतिनिधित्व करने हेतु यात्रा ।

No comments:

कपिलनाथ कश्यप कला कवि मुकुंद कौशल केयूर भूषण कोदूराम दलित चन्दूलाल चन्द्राकर डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा डॉ. निरुपमा शर्मा डॉ. पालेश्वर शर्मा डॉ. विनयकुमार पाठक डॉ.परदेसी राम वर्मा डॉ.रमेश चंद्र महरोत्रा डॉ.विमल कुमार पाठक दाऊ रामचंद्र देशमुख दानेश्वर शर्मा नंदकिशोर तिवारी नारायणलाल परमार पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी पं. बंशीधर शर्मा पं. रविशंकर शुक्ल पं. सुन्दरलाल शर्मा पं.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पुरुषोत्तम लाल कौशिक बद्रीविशाल परमानंद बिसंभर यादव बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल भगवती सेन मंदराजी महाराज प्रवीरचन्द्र भंजदेव मिनीमाता यति यतनलाल रघुवीर अग्रवाल पथिक राजनीति रामेश्वर वैष्णव लाला जगदलपुरी विद्याभूषण मिश्र विनोद कुमार शुक्‍ल वीरनारायण सिंह शकुन्तला तरार श्यामलाल चतुर्वेदी साहित्‍य स्व. प्यारेलाल गुप्त हरि ठाकुर हाजी हसन अली हेमनाथ यदु